उत्तरी कमान के प्रमुख ने सीमा की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया

उत्तरी कमान के प्रमुख ने सीमा की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहने का आह्वान किया

  •  
  • Publish Date - July 27, 2022 / 04:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

जम्मू, 27 जुलाई (भाषा) सेना की उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने करगिल युद्ध में बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जवानों को एक “अप्रत्याशित” शत्रु के विरुद्ध किसी भी परिस्थिति में सीमा की रक्षा करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

उधमपुर स्थित उत्तरी कमान के जनरल अफसर कमांडिंग इन चीफ ने कहा कि कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिकों पर हमें गर्व होना चाहिए और उन्हें याद कर सैन्यकर्मियों के भीतर कर्तव्य के प्रति समर्पण और देशभक्ति की भावना उत्पन्न होनी चाहिए।

करगिल विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा, “उत्तरी कमान में तैनात सैनिकों को करगिल (युद्ध के) नायकों के साहस को याद रखना चाहिए। उन्हें सीमा की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए, फिर चाहे विपरीत मौसम हो या किसी अप्रत्याशित शत्रु के विरुद्ध कठिन जमीनी परिस्थितियां।” उन्होंने कहा कि बहादुर सैनिकों के शौर्य से हमें हमेशा प्रेरणा लेनी चाहिए।

भाषा यश नरेश

नरेश