58 पुलिस थानों को मच्छर पनपने की वजह से भेजा गया नोटिस, एक पर किया गया चालान

दिल्ली में 58 पुलिस थानों को मच्छर पनपने की वजह से भेजा गया नोटिस Notice sent to 58 police stations due to mosquito breeding invoice on one

  •  
  • Publish Date - August 12, 2021 / 08:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नई दिल्ली, 12 अगस्त ।  दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने अपने इलाके के उन 58 पुलिस थानों को नोटिस जारी किया है, जिनके परिसरों में मच्छर पनपते हुए मिले हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- ब्रॉन्ज मेडल विनर हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर का सम्मान, सीएम शिवराज ने शॉल और श्रीफल देकर किया सम्मानित 

निगम के अधिकारियों ने बताया कि एसडीएमसी के लोक स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाय क्षेत्र में स्थित पुलिस थानों में मच्छरों के पनपने की जांच अभियान के बाद यह कदम उठाया गया।

पढ़ें- प्रदेश में 40 फीसदी बढ़ सकता है बस किराया.. परिवहन मंत्री ने दिए संके

निकाय ने एक बयान में बताया, ‘‘ कुल 118 पुलिस थानों की जांच की गई, जिनमें से 62 के परिसरों में बारिश का पानी जमा होने से ये मच्छर पनपने के अनुकूल पाए गए। लोक स्वास्थ्य विभाग ने इन पुलिस थानों की देख रेख करने वाले और पर्यवेक्षकों के खिलाफ 58 क़ानूनी नोटिस और एक चालान जारी किए।’’ बयान में बताया गया कि पुलिस थानों में मच्छरों के पनपने के लिए सबसे उपयुक्त जगह जब्त किए गए वाहन, कार्यालय फर्नीचर, कूलर और फूलों के गमले पाए गए।