इम्फाल, 20 अप्रैल (भाषा) मणिपुर के चूड़ाचांदपुर जिले में एक कुख्यात उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
असम राइफल्स के बयान के मुताबिक एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स, प्रादेशिक सेना और मणिपुर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने मंगलवार को दम्पी गांव से उग्रवादी समूह यूनाइटेड ट्राइबल रिवोल्यूशनरी आर्मी (यूटीआरए) के प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए कुख्यात उग्रवादी के पास से एक .22 पिस्तौल, सात कारतूस, एक चीनी हथगोला और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
आगे की कार्रवाई के लिए उग्रवादी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश