ED arrested Arvind Kejriwal
नई दिल्ली: ED arrested Arvind Kejriwal दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब घोटाले के मामले में ईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, आज ईडी की टीम ने उनके आवास पर पूछताछ की, जिसके 2 घंटे के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
ED arrested Arvind Kejriwal आपको बता दें कि ईडी की टीम ने अरविंद केजरीवाल को लगातार 9 समन भेजने के बाद ईडी की टीम 10वें समन के साथ गुरुवार शाम केजरीवाल के घर पहुंची। जिसके बाद करीब उनके आवास पर उनसे 2 घंटे पूछताछ की। अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read More: ‘मैं खुद लूंगा शिकायतों का संज्ञान’, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का बड़ा बयान
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री रहेंगे। चाहे जेल से सरकार चलानी पड़ी तो चलाएंगे। आतिशी ने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल करने की बात कही।