Gutkha-Pan Masala Ban in Telangana : अब इस राज्य में गुटखा और पान मसाला पर लगा बैन, खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने इस वजह से लिया फैसला

Gutkha-Pan Masala Ban in Telangana : खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने एक अधिसूचना जारी कर 24 मई 2024 से गुटखा और पानमसाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 01:24 PM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 01:37 PM IST

हैदराबाद: Gutkha-Pan Masala Ban in Telangana : तेलंगाना ने इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला सुनकर गुटखा और पान मसाला खाने वालों को झटका लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि तेलंगाना के खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने एक अधिसूचना जारी कर 24 मई 2024 से गुटखा और पानमसाला के उत्पादन, भंडारण, वितरण, परिवहन और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध एक साल के लिए प्रभावी रहेगा।

यह भी पढ़ें : Cyclone Remal Alert: चक्रवात रेमल को लेकर प्रदेश में अलर्ट, 21 घंटे के लिए बंद रहेगा एयरपोर्ट 

क्यों लगाया गया बैन ?

Gutkha-Pan Masala Ban in Telangana : बता दें कि, गुटखा और पानमसाला में तंबाकू और निकोटीन की मात्रा होती है, जो शरीर के लिए बेहद खतरनाक होती है। गुटखा और पान मसाला मुंह, गला, फेफड़े, दिल और शरीर के अन्य अंगों के कैंसर का कारण बन सकते हैं। ये उत्पाद खास तौर पर युवाओं और बच्चों के लिए खतरनाक हैं, क्योंकि उन्हें इनकी लत बहुत जल्दी लग जाती है। इस वजह से ही गुटखा और पानमसाला के उत्पादन, भंडारण, वितरण, परिवहन और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है।

यह भी पढ़ें : UP Viral Video : घायल ड्राइवर को अनदेखा कर शराब लूटने में लगे लोग, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

नियम उल्लंघन करने वालो को मिलेगी कड़ी सजा

Gutkha-Pan Masala Ban in Telangana : अधिसूचना जारी होने के बाद से 24 मई 2024 से तेलंगाना राज्य में गुटखा और पानमसाला का उत्पादन, भंडारण, बिक्री, वितरण, या परिवहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जो भी इस नियम का उल्लंघन करेगा, उसे कड़ी सजा का सामना करना पड़ेगा। सरकार का मानना है कि इस बैन से तंबाकू से होने वाली मौतों और बीमारियों में कमी आएगी। ये बैन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उन्हें तंबाकू से दूर रखने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp