अब इस प्रदेश में मंकीपॉक्स ने दी दस्तक, युवक की जांच कर लैब भेजा गया सैंपल

  •  
  • Publish Date - July 30, 2022 / 02:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

monkeypox : शिमला – एक ओर जहां कोरोना संक्रमण देश में फैल रहा है तो दूसरी ओर मंकीपॉक्स के मामले भी देश में लगातार सामने आते जा रहे है। देश के केरल,दिल्ली राज्यों के बाद अब मंकीपॉक्स हिमाचल प्रदेश में भी पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में एक युवकमें मंकीपॉक्स के लक्षण पाए गए है। इसके बाद पूरे ईलाके और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेज दिया है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक के लिए युवक को होम आइसोलेट रि दिया है और इसके बाद आसपास के क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित करें।

Read More: MIG-21 Crash: बस अब और नहीं! 60 साल में 200 पायलट शहीद, बेड़े से बाहर होगा ‘उड़ता ताबूत’ 

monkeypox : जानकारी के लिए बता दें कि अब तक कुल चार मामले सामने आ चुके है। सबसे पहले मंकीपॉक्स का मामला केरल और उसके बाद दिल्ली में आया था। हालांकि मंकीपॉक्स के लक्षण मिलने पर युवक को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। वहीं मंकीपॉक्स से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें