Infra Investment Trust. image source : ANI
नई दिल्ली: Infra Investment Trust, अब तक राष्ट्रीय राजमार्गों और टोल टैक्स से होने वाली कमाई केवल सरकार और बड़ी कंपनियों तक ही सीमित रहती थी। लेकिन अब आम जनता भी इसमें हिस्सेदार बन सकेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की नई पहल राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से मंजूरी मिल गई है।
इस मंजूरी के बाद देश में रिटेल निवेशक सीधे हाईवे प्रोजेक्ट्स में पैसा लगा पाएंगे। यानी जिन सड़कों से रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं और जिनसे टोल टैक्स वसूला जाता है, उस कमाई में अब आम लोग भी हिस्सा ले सकेंगे। यह स्कीम म्यूचुअल फंड की तरह काम करेगी, फर्क सिर्फ इतना है कि यहां निवेश शेयर बाजार में नहीं बल्कि सड़कों और उनके संचालन में होगा।
Infra Investment Trust, विशेषज्ञों का मानना है कि इस निवेश से निवेशकों को सालाना लगभग 10 प्रतिशत तक का रिटर्न मिल सकता है। अब तक इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेश का अवसर केवल बड़े कॉरपोरेट्स और विदेशी कंपनियों को मिलता था, लेकिन इस पब्लिक इनविट का उद्देश्य आम निवेशकों को जोड़ना है। इसमें निवेश करने वालों को नियमित आय मिल सकती है क्योंकि इनविट से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा डिविडेंड के रूप में निवेशकों को बांटा जाता है।
सरकारी प्रोजेक्ट होने की वजह से इसमें भरोसा भी ज्यादा है। NHAI से जुड़ा होने के कारण निवेशकों को यह आश्वासन मिलता है कि प्रोजेक्ट लंबे समय तक चलेंगे। इसे एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट माना जा रहा है, जिसमें समय के साथ स्थिर रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है। इस पूरी स्कीम को आप रेंटल इनकम की तरह समझ सकते हैं।
निवेशक इनविट की यूनिट्स खरीदेंगे। उस पैसे से ट्रस्ट बनी हुई सड़कों को लीज पर लेगा या उनका संचालन करेगा। उन सड़कों से मिलने वाला टोल टैक्स ही ट्रस्ट की कमाई बनेगा। निवेश की सुरक्षा और मैनेजमेंट के लिए NHAI ने राजमार्ग इंफ्रा इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्राइवेट लिमिटेड बनाई है। इसमें देश के 10 बड़े बैंक और वित्तीय संस्थान शामिल हैं। इसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा अनुभवी संस्थानों की निगरानी में मैनेज किया जाएगा।
इस स्कीम में निवेश करने के लिए निवेशकों के पास डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य होगा। जब इसका IPO आएगा, तब निवेशक अपने ब्रोकर ऐप के जरिए इसमें निवेश कर सकेंगे। लिस्टिंग के बाद इसकी यूनिट्स शेयर बाजार से खरीदी और बेची भी जा सकेंगी।