Operation Sindoor Live Updates: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए अब पाकिस्तान से बदला, भारत ने इन जगहों पर की एयर स्ट्राइक, 3 मौतें, 12 घायल
'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए अब पाकिस्तान से बदला, Now revenge from Pakistan through 'Operation Sindoor'
Operation Sindoor in Pakistan | Photo Credit: IBC24
Operation Sindoor Live Updates: भारत ने मंगलवार-बुधवार की रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये ठिकाने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हैं। ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में 3 लोगों की मौत हुई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।
More Videos Coming from Pakistan after OPERATION SINDOOR
📍Muridke, Punjab, Pakistan
pic.twitter.com/Tred9TR820— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 6, 2025
सैन्य सुविधाओं को नहीं किया गया टारगेट
पीआईबी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को नहीं छुआ गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्रवाई का असल मकसद आतंक को खत्म करना है, न कि पड़ोसी मुल्क के साथ संघर्ष को बढ़ाना। वायु सेना की तरफ से ये स्ट्राइक भारत के कमोबेश 300 लोकेशन पर होने वाले मॉक ड्रिल से कुछ घंटे पहले किया गया है।
जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया गया!
पीआईबी के मुताबिक, ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। भारत अपनी इस प्रतिबद्धता पर खरा उतरा है कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। पीआईबी ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

Facebook



