Odisha News: अब इन कर्मचारियों का होगा 10 लाख का जीवन बीमा, राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Odisha News: अब इन कर्मचारियों का होगा 10 लाख का जीवन बीमा, राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 09:24 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 09:36 PM IST

Odisha News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सफाईकर्मियों को मिलेगा ₹10 लाख का जीवन बीमा
  • ड्यूटी के दौरान मौत पर ₹30 लाख का मुआवजा
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत उन्हें पक्के मकान भी दिए जाएंगे

भुवनेश्वर: Odisha News ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को सफाई कर्मचारियों के लिए 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु होने पर 30 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। माझी ने ओडिशा सरकार के आवास एवं शहरी विकास विभाग की ओर से आयोजित ‘मुख्य स्वच्छता कार्य में परिवर्तन – सुरक्षा, सम्मान और समावेश’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद यह घोषणा की।

Read More: Chhattisgarh Politics News: ‘पायलट को सिर्फ पप्पू और बिट्टू की चिंता… ‘ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के दौरे पर भाजपा नेताओं ने ली चुटकी 

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सफाई कर्मचारियों को न्याय, सुरक्षा और सम्मान प्रदान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य सफाई कर्मचारियों जिनमें अधिकतर सीवेज और सेफ्टी टैंक की सफाई का कार्य कर रहे हैं उन्हें 10 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर दिया जाएगा और मौत होने की स्थिति में 30 लाख रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।’’

Read More: Govt Employees Holiday: आखिरकार आ ही गई सरकारी कर्मचारियों की मौज, इस काम के लिए मिलेगी 30 दिन की छुट्टी, सरकार ने सदन में दी जानकारी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाईकर्मियों को मोबाइल फोन भी दिए जाएंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मकान आवंटित किए जाएंगे। माझी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को इसके लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए 15 अगस्त से 15 दिवसीय राज्यव्यापी अभियान चलाया जाएगा।

ओडिशा सरकार द्वारा घोषित बीमा योजना का लाभ किन्हें मिलेगा?

यह योजना मुख्य सफाईकर्मियों के लिए है, जो सीवेज और सेफ्टी टैंक जैसे जोखिम भरे कार्य करते हैं।

बीमा की राशि कितनी होगी?

सफाईकर्मियों को ₹10 लाख का जीवन बीमा कवर मिलेगा और ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर ₹30 लाख का मुआवजा उनके परिवार को दिया जाएगा।

क्या सफाईकर्मियों को अन्य लाभ भी मिलेंगे?

हाँ, उन्हें मोबाइल फोन और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत घर भी दिए जाएंगे।