BHARAT NCAP दिल्ली : भारत सरकार 22 अगस्त को भारत NCAP लाने की तैयारी में है जिसे केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी लॉन्च करेंगे। भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोगराम (NCAP) देश में कारों को सुरक्षित बनाने में अहम रोल अदा करेगा। भारत NCAP के लॉन्च होने के बाद भारत में बनने और बिकने वाली कार को इस असेसमेंट प्रोगराम से गुजरना पड़ेगा। योजना के अनुसार इस कार असेसमेंट प्रोगराम को पुरे देश में 1 अक्टूबर से लागु कर दिया जाएगा।
Bus Accident In Uttarkashi : भीषण बस हादसे में 7 यात्रियों की मौत, 27 लोग हुए घायल
NEW CAR ASSESMENT PROGRAM सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने रविवार को एक घोषणा में बताया कि भारत NCAP देश में सड़क सुरक्षा की स्तिथि बेहतर करने में महत्वपुर्ण भूमिका अदा करेगा। इस असेसमेंट प्रोग्राम के दायरे में 3.5 टन के सारे मोटर वाहन आएंगे। प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य क्रेश टेस्ट के जरिए कार ग्राहकों को सेफ कार का विकल्प मुहैया कराना है। भारत NCAP में कार कंपनियां स्वेच्छा से अपनी कारों को ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टेंडर्ड (AIS) 197 के तहत टेस्ट करने के लिए दे सकेंगे जिसमें वाहन का क्रेश टेस्ट करया जाएगा और उसी के नतीजों के आधार पर एडल्ट और किड सेफ्टी रेटींग दी जाएगी।
GLOBAL NCAP वर्तमान में ये असेसमेंट ग्लोबल NCAP करता है जिसमें क्रेश टेस्ट के आधार पर वाहनों को स्टार रेटींग दी जाती है जिसमें उच्चतम रेटींग 5 होती है।