Mahua Moitra Dance: संसद में एक-दूसरे पर हमला, स्टेज पर साथ में झूमे नेता! क्या आपने देखा वो वायरल वीडियो जिसमें कंगना, महुआ और सुप्रिया ने स्टेज पर एक साथ धमाल मचाया?

  •  
  • Publish Date - December 7, 2025 / 02:04 PM IST,
    Updated On - December 7, 2025 / 02:06 PM IST

mahua moitra dance / image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कंगना रनौत, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले ने साथ में स्टेज पर डांस किया।
  • नवीन जिंदल की बेटी की शादी के संगीत समारोह का वीडियो वायरल हुआ।
  • तीनों सांसदों ने 'दीवानगी दीवानगी' गाने पर परफॉर्म किया।

Mahua Moitra Dance: नई दिल्ली: राजनीतिक गलियारों से हटके एक दिलचस्प और चर्चाओं से भरी खबर सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बीजेपी सांसद कंगना रनौत, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले, तीनों ऐसे नाम हैं, जो संसद में अलग-अलग विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और अक्सर बहस के दौरान एक-दूसरे से तीखी नोकझोंक करते भी नजर आते हैं। लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर इन नेताओं को लेकर एक नया और बिल्कुल अलग अंदाज वायरल हो रहा है। बीजेपी सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल की बेटी की शादी में इन तीनों महिला सांसदों ने एक साथ मंच पर जमकर ठुमके लगाए।

 

दीवानगी दीवानगी गाने पर किया डांस

‘ओम शांति ओम’ फिल्म के लोकप्रिय गाने ‘दीवानगी दीवानगी’ पर इनका डांस परफॉर्मेंस इतना आकर्षक रहा कि कार्यक्रम में मौजूद लोग तो मंत्रमुग्ध हुए ही, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही देशभर में चर्चा छिड़ गई।

वीडियो में कंगना रनौत, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले एक साथ नाचती दिखाई देती हैं, जबकि नवीन जिंदल मंच के बीच में खड़े होकर इस खास पल का आनंद लेते दिखते हैं। राजनीतिक मतभेदों के बीच इस तरह का हंसी-खुशी भरा माहौल लोगों को हैरान भी कर रहा है और खुश भी।

कुछ दिन पहले कंगना ने की थी तस्वीरें शेयर

इस डांस की चर्चा तब और बढ़ गई जब कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर रिहर्सल की एक तस्वीर साझा की थी। तस्वीर में कंगना, महुआ मोइत्रा, सुप्रिया सुले और नवीन जिंदल साथ में डांस की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे थे। कंगना ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था, “सह-सांसदों के साथ फिल्मी पल हा हा। नवीन जिंदल जी की बेटी की शादी के संगीत के लिए रिहर्सल।” इस पोस्ट ने ही लोगों में उत्सुकता जगा दी थी, और जब अंतिम डांस वीडियो सामने आया, तो सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।

पहली बार तीनों नेता दिखे एक साथ

यह पहली बार है जब ये तीनों नेता किसी निजी समारोह में एक साथ इतने सहज और मनोरंजक अंदाज में दिखाई दिए। आमतौर पर ये राजनेता संसद में एक-दूसरे के तीखे विरोधी के रूप में देखे जाते हैं, लेकिन इस शादी समारोह ने यह बता दिया कि राजनीति से परे निजी रिश्तों में दोस्ती, सम्मान और अपनापन भी मौजूद है। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस वीडियो को राजनीति में सौहार्द की एक सकारात्मक मिसाल बताया, तो कुछ ने इसे ‘भारतीय राजनीति का हल्का-फुल्का और मनोरंजक पक्ष’ कहा।

इन्हें भी पढ़ें :-