Election Commission New Rule: अब 15 दिनों में हो जाएगा वोटिंग लिस्ट में नाम दर्ज, चुनाव आयोग ने बनाया ये नया नियम
Election Commission New Rule: अब 15 दिनों में हो जाएगा वोटिंग लिस्ट में नाम दर्ज, चुनाव आयोग ने बनाया ये नया नियम
Bihar Election 2025 Date: बिहार चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस / Image: File
- 15 दिनों में बनेगा पहचान पत्र
- चुनाव आयोग ने बनाया नया नियम
नई दिल्ली: अगर आप भी अपनी पहचान पत्र नहीं बनवाए है, और आप वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए लंबे प्रोसेस से परेशान है तो ये खबर आपके लिए है। चुनाव आयोग ने नए वोटर्स के लिए एक राहत भरी खबर दी है। दरअसल, चुनाव आयोग ने एक नया नियम बनाया है। जिसके तहत 15 दिनों में भीतर मतदाता सूची में अपका नाम दर्ज हो जाएगा।
आपको बता दें कि अब वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए महीनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि चुनाव आयोग ने यह प्रक्रिया सिर्फ 15 दिनों में पूरी करने का आदेश जारी किया है। चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स पर दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘मतदाताओं को 15 दिनों के भीतर EPIC मिल जाएगा, जिसमें किसी मतदाता का नया नामांकन या किसी मौजूदा मतदाता के विवरण में परिवर्तन शामिल है।’
आपको बता दे कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ वोटरों की सुविधाओं के लिए यह पहल की है। वोटरों को हर चरण पर एसएमएस के माध्यम से जानकारी भी मिलती रहेगी कि उनके वोटर कार्ड की क्या स्थिति है?
#ECI to fast track #EPIC delivery; Electors to get EPIC within 15 days of an update in the #ElectoralRolls, including new enrolment of an elector or change in any particulars of an existing elector.
Read in detail: https://t.co/ExVWLjyRms #ECI pic.twitter.com/6REfos7qWv
— Election Commission of India (@ECISVEEP) June 18, 2025

Facebook



