एनएसए डोभाल की मॉस्को यात्रा रद्द

एनएसए डोभाल की मॉस्को यात्रा रद्द

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 07:14 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 07:14 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की इस सप्ताह प्रस्तावित मॉस्को यात्रा रद्द कर दी गई है, क्योंकि मौसमी फ्लू के कारण उनकी तबीयत खराब है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डोभाल को 27 से 29 मई तक मॉस्को में आयोजित होने वाली सुरक्षा मुद्दों के लिए उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों की 13वीं अंतरराष्ट्रीय बैठक में भाग लेने जाना था।

सूत्रों ने बताया कि मौसमी फ्लू संबंधी अस्वस्थता के कारण वह बैठक में भाग लेने में असमर्थ हैं।

उन्होंने कहा कि एनएसए शीघ्र ही सामरिक और सुरक्षा मामलों पर रूस के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।

भाषा प्रशांत दिलीप

दिलीप