अरुणाचल में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मामलों की संख्या अधिक

अरुणाचल में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मामलों की संख्या अधिक

  •  
  • Publish Date - November 2, 2020 / 06:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

ईटानगर ,दो नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मामलों की संख्या अधिक रही। सोमवार को संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए वहीं 114 लोग संक्रमण मुक्त हुए।

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने कहा कि नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 14,881 हो गए।

उन्होंने बताया कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,073 हो गई। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 87.85 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि 29 नए मामलों में से 11 मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र, वेस्ट कामेंग और पापुम्पारे से पांच-पांच मामले, वेस्ट सिआंग से दो ,अपर सुबानसिरी, सिआंग, नामसई, ईस्ट सिआंग,लेपा राडा और अपर सिआंग से एक-एक मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि पांच को छोड़ कर शेष सभी में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और सभी को कोविड देखभाल केन्द्रों में भेजा गया है।

भाषा

शोभना नरेश

नरेश