‘CM की दावेदार हो सकती हैं नूपुर शर्मा, 7 महीने में वापस आएंगी’

Nupur Sharma : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी से निष्कासित नूपुर शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है।

  •  
  • Publish Date - June 19, 2022 / 02:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

Nupur Sharma

Nupur Sharma : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी से निष्कासित नूपुर शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुझे यकीन है कि वह 6-7 महीने में फिर से आएगी। उन्हें एक बड़े नेता के रूप में पेश किया जाएगा और वह दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की दावेदार भी बन सकती हैं। ओवैसी ने इसी के साथ ही नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की। कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ भारत के कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Agnipath recruitment: अग्निपथ स्कीम को लेकर वायुसेना ने जारी की भर्ती की डिटेल, 1 करोड़ का बीमा, कैंटीन सुविधा और 30 दिन छुट्टी

एक हफ्ते पहले भी नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई एक्शन नहीं होने को लेकर ओवैसी ने व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि मोदी सरकार को इस पर 10 दिन पहले एक्शन लेना था। लेकिन तब पीएम से अपील के बावजूद कुछ नहीं हुआ। अब जब गल्फ देशों में मसला बड़ा हुआ तो बीजेपी हरकत में आई और एक्शन लिया गया। ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और मोदी को 10 दिन बाद ख्याल आया कि उनके प्रवक्ता ने कुछ किया है जिससे मुसलमान की भावना को ठेस पहुंची है।

यह भी पढ़ें : 700 Train Cancelled News: रेलवे ने रद्द की 700 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट और जानें कैंसिल होने की असली वजह

Nupur Sharma :  बता दें कि इससे पहले 6 जून को ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नूपुर शर्मा को बीजेपी से सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा। ओवैसी ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग उठाई थी। बीजेपी की नेता रहीं नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्णणी की थी। इस टिप्पणी को लेकर मुस्लिम देशों की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई। सऊदी अरब के अलावा कतर, पाकिस्तान, कुवैत, ईरान और इस्लामिक सहयोग संगठन ने भी इसकी निंदा की थी। पार्टी से निलंबित होने के बाद नूपुर शर्मा ने माफी भी मांगी थी।

यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना में लगातार बदलाव को लेकर सरकार पर भड़के वरुण गांधी, कही ये बड़ी बात

और भी है बड़ी खबरें…