Nut Bolt Stuck in Private Part: प्राइवेट पार्ट में फंस गया 1.5 इंच का नट बोल्ट, दो ​दिन तक की निकालने की कोशिश, बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड की टीम

Nut Bolt Stuck in Private Part: प्राइवेट पार्ट में फंस गया 1.5 इंच का नट बोल्ट, दो ​तक की निकालने की कोशिश, बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड की टीम

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 01:39 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 01:42 PM IST

Nut Bolt Stuck in Private Part: प्राइवेट पार्ट में फंस गया 1.5 इंच का नट बोल्ट / Image Source: AI Generated

HIGHLIGHTS
  • प्राइवेट पार्ट में फंसा 1.5 इंच का नट
  • फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू
  • व्यक्ति की हालत सामान्य

कासरगोड: Nut Bolt Stuck in Private Part जिले के कन्हानगाड से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया है। दरअसल यहां एक शख्स के प्राइवेट पार्ट में नट बोल्ट फंस गया। हैरानी की बात तो ये है कि शख्स दो दिन तक उसे निकालने की कोशिश करते रहा, लेकिन नहीं निकाल पाया। अंतत: फायर ब्रिगेड की टीम बुलानी पड़ी। फिलहाल युवक के प्राइवेट पार्ट से नट-बोल्ट निकाल लिया गया है और उसकी हालत सामान्य है।

Read More: MP Board 5th 8th Result 2025 Live: MP बोर्ड का परिणाम जारी, 5वीं में 92.70 और 8वीं में 90.02 प्रतिशत पास, इस Direct Link पर देखें रिजल्ट

Nut Bolt Stuck in Private Part मिली जाकारी के अनुसार एक 46 वर्षीय व्यक्ति मंगलवार देर रात कासरगोड जिला अस्पताल पहुंचा और दावा किया कि जब वह शराब पीने के बाद बेहोश हो गया, तब कुछ अज्ञात लोगों ने उसके गुप्तांग में 1.5 इंच के धातु की नट डाल दी।

Read More: Raid 2 Teaser: अमय पटनायक और दादाभाई के बीच देखने मिलेगा शानदार क्लैश, ‘Raid 2’ का टीजर देख बढ़ी फैंस की बेसब्री

व्यक्ति ने बताया कि वह दो दिन तक नट को हटाने की कोशिश करता रहा, लेकिन दर्द असहनीय हो गया और पेशाब करने में भी कठिनाई होने लगी, जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचा। अस्पताल के डॉक्टरों ने पहले नट हटाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। जब किसी भी मेडिकल उपकरण से इसे निकालना संभव नहीं हुआ, तो अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय कन्हानगाड दमकल विभाग से मदद मांगी।

Read More: Greater Noida Hostel Fire: गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, दूसरी मंजिल से कूदकर लड़कियों ने बचाई जान, मची अफरातफरी

इसके बाद, फायर ऑफिसर के. एम. शिजु के नेतृत्व में एक टीम अस्पताल पहुंची और करीब एक घंटे तक सावधानीपूर्वक ऑपरेशन किया। दमकल कर्मियों ने धातु काटने वाली मशीन की मदद से नट को काटा। ऑपरेशन के दौरान, जलने की किसी भी संभावना को रोकने के लिए लगातार पानी डालकर प्रभावित हिस्से को ठंडा रखा गया। अंततः नट को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया, जिससे व्यक्ति को राहत मिली। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई।

Read  More: Illegal E-Rickshaw Action: अब अवैध ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की खैर नहीं! 1 अप्रैल से चलेगा विशेष अभियान, सरकार ने दिया आदेश

"प्राइवेट पार्ट में नट फंसने" की घटना कहां हुई?

यह घटना केरल के कासरगोड जिले के कन्हानगाड इलाके में हुई।

"नट निकालने" के लिए फायर ब्रिगेड को क्यों बुलाना पड़ा?

अस्पताल के डॉक्टर मेडिकल उपकरणों से इसे निकालने में असफल रहे, इसलिए फायर ब्रिगेड की मदद ली गई।

"फंसे हुए नट" को कैसे निकाला गया?

फायर ब्रिगेड की टीम ने धातु काटने वाली मशीन और पानी के स्प्रे का इस्तेमाल कर ऑपरेशन किया।

"व्यक्ति को चोट तो नहीं आई?"

नहीं, सावधानीपूर्वक किए गए ऑपरेशन के चलते व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं लगी।

"इस घटना" के बाद व्यक्ति की हालत कैसी है?

नट निकालने के बाद उसकी हालत सामान्य है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।