ओडिशा: झारसुगुडा उपचुनाव में बीजद उम्मीदवार आगे

ओडिशा: झारसुगुडा उपचुनाव में बीजद उम्मीदवार आगे

  •  
  • Publish Date - May 13, 2023 / 12:42 PM IST,
    Updated On - May 13, 2023 / 12:42 PM IST

भुवनेश्वर, 13 मई (भाषा) ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट के उपचुनाव में शनिवार को 16वें दौर की मतगणना के बाद सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की उम्मीदवार दीपाली दास अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी टंकधर त्रिपाठी से 42,395 मतों से आगे हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग के अधिकारी के मुताबिक, बीजद उम्मीदवार दास को 94,326, जबकि भाजपा उम्मीदवार को 51,931 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार तरुण पांडेय 4,133 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई। अधिकारी ने बताया कि कुल 18 दौर की गणना होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी धल ने कहा कि दोपहर तक मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।

इस उपचुनाव के नतीजों का नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि पार्टी को पर्याप्त बहुमत प्राप्त है।

कुल 2.21 लाख मतदाताओं में से 79.21 प्रतिशत ने 10 मई को हुए उपचुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की 29 जनवरी को कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी ने हत्या कर दी थी, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया।

ओडिशा में 147-सदस्यीय विधानसभा में बीजद के 113 सदस्य हैं, विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस के पास क्रमशः 22 और नौ सदस्य हैं। विधानसभा में एक सदस्य मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का है, जबकि एक निर्दलीय सदस्य भी है।

भाषा सुरभि दिलीप

दिलीप