ओडिशा: मंत्री के प्रतिनिधि के घर ईडी की छापेमारी के बाद बीजद ने जेना को हटाने की मांग की
ओडिशा: मंत्री के प्रतिनिधि के घर ईडी की छापेमारी के बाद बीजद ने जेना को हटाने की मांग की
भुवनेश्वर, 19 जनवरी (भाषा) गंजाम जिले में रेत और काले पत्थर के अवैध खनन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद, बीजू जनता दल (बीजद) ने सोमवार को ओडिशा के इस्पात और खान मंत्री बिभूति भूषण जेना को बर्खास्त करने की मांग की।
ईडी ने एक बयान में कहा कि 16 जनवरी को हुई छापेमारी के दौरान उसके अधिकारियों ने 2.63 करोड़ रुपये नकद, कम से कम 10 लग्जरी कारें, संपत्तियां और खनन संबंधी दस्तावेज जब्त किए।
बीजद प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने यहां एक प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि ईडी ने जिन ठिकानों पर छापेमारी की थी उनमें से एक स्थान सुनील पात्रो का घर है, जो गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में मंत्री के प्रतिनिधि थे।
मोहंती ने मंत्री द्वारा गंजाम जिलाधिकारी को भेजी गई सिफारिशों का एक पत्र दिखाया जिसमें सुनील पात्रो का नाम शामिल था।
मोहंती ने कहा ‘ईडी की छापेमारी में सुनील पात्रो की अवैध रेत खनन में संलिप्तता का खुलासा हुआ है। इससे मंत्री जेना की भी अवैध रेत खनन में संलिप्तता साबित होती है।’
उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी से जेना को बर्खास्त कर अपनी क्षमता और पारदर्शिता साबित करने का आह्वान किया।
बीजद द्वारा मंत्रालय से बर्खास्त करने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए जेना ने कहा, ‘यह सरासर बकवास है… हमारी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही हमने अवैध खनन को कतई स्वीकार नहीं करने की नीति अपनाई है… खनन व्यापार में शामिल लोग मंत्रियों के मित्र हो सकते हैं… लेकिन मुझे नहीं पता कि मेरा मित्र कौन है।’
भाषा नोमान अविनाश
अविनाश


Facebook


