ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कलिंगा स्टेडियम में आईएसएल फुटबॉल मैच देखा

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कलिंगा स्टेडियम में आईएसएल फुटबॉल मैच देखा

  •  
  • Publish Date - November 11, 2024 / 09:39 AM IST,
    Updated On - November 11, 2024 / 09:39 AM IST

भुवनेश्वर, 11 नवंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार शाम यहां कलिंगा स्टेडियम में ओडिशा एफसी और मोहन बागान सुपर जायंट के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का मैच को देखा।

उन्होंने खेल शुरू होने से पहले ‘लाइन-अप’ (खिलाड़ियों के कतार में खड़े होने) के दौरान खिलाड़ियों से बातचीत की तथा मैच शुरू होने से पहले दोनों टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री खुद भी फुटबॉल के प्रशंसक हैं, इसलिए वह पूरे समय स्टेडियम में रहे और मैच का आनंद लिया। मैच 1-1 के स्कोर पर समाप्त हुआ।

घरेलू टीम ओडिशा एफसी को मोहन बागान सुपर जायंट से भिड़ते हुए देखने को लेकर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कलिंगा स्टेडियम में आकर इस रोमांचक मैच को देखना मेरे लिए एक सुखद अनुभव था। फुटबॉल प्रशंसकों और दर्शकों की ऊर्जा और उत्साह ने जोश और बढ़ा दिया। मैं दोनों टीम को आईएसएल 2024-25 में उनके आगे के मैच के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया और विधायक बाबू सिंह भी मैच के दौरान उपस्थित रहे।

भाषा सुरभि गोला

गोला