ओडिशा के राज्यपाल ने आदिवासी लड़की को नीट उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया

ओडिशा के राज्यपाल ने आदिवासी लड़की को नीट उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 09:24 PM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 09:24 PM IST

भुवनेश्वर, छह सितंबर (भाषा) ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने शनिवार को चम्पा रसपेडा को सम्मानित किया जो राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) उत्तीर्ण करने वाली दिदयाई जनजाति की पहली लड़की है।

चम्पा मलकानगिरी जिले के अमलीबेड़ा गांव की रहने वाली है।

चम्पा ने नीट परीक्षा पास कर सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यकम में प्रवेश लिया है।

चम्पा अपने भाई के साथ राजभवन पहुंचीं।

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीएसटीआरटीआई) के अधिकारी तथा चम्पा के शिक्षक उत्कल केशरी दास भी इस दौरान उपस्थित थे।

एक बयान के अनुसार, राज्यपाल ने चम्पा के सामने आई चुनौतियों, स्कूली शिक्षा, कोचिंग सहायता और चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने के उसके संकल्प के बारे में जानकारी ली।

राज्यपाल ने चम्पा को मोबाइल फोन और लैपटॉप बैग भेंट कर उसके शैक्षणिक यात्रा के लिए बधाई दी।

कंभमपति ने कहा कि चम्पा की सफलता न केवल दिदयाई समुदाय बल्कि पूरे ओडिशा राज्य के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि एक सुदूर गांव से निकलकर नीट परीक्षा पास करने तक की उसकी यात्रा असाधारण दृढ़ संकल्प, लगन और शिक्षा के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

राज्यपाल ने चम्पा को भविष्य में पढ़ाई के दौरान हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

भाषा राखी अविनाश

अविनाश