भुवनेश्वर, 13 अगस्त (भाषा) ओडिशा सरकार ने राज्य के 30 जिलों में दो साल में 300 करोड़ रुपये की लागत से 38 मॉडल मंडियां (कृषि विपणन यार्ड) स्थापित करने का बुधवार को फैसला किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में छह अन्य प्रस्तावों के साथ इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने कहा कि इन मॉडल मंडियों को उन्नत बुनियादी ढांचे और डिजिटल प्रणालियों के साथ एक ही जगह सभी आवश्यक विपणन गतिविधियों को एकीकृत करके किसानों, व्यापारियों और अन्य हितधारकों की सहायता के लिए तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में वित्तीय वर्ष 2025-26 और 2026-27 में 300 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 14 बड़ी मंडियां, 17 मध्यम और सात छोटी मंडियां स्थापित की जाएंगी।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश