ओडिशा: नेता प्रतिपक्ष नाइक कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए लेकिन हालत गंभीर

ओडिशा: नेता प्रतिपक्ष नाइक कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए लेकिन हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - May 11, 2021 / 06:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

भुवनेश्वर, 11 मई (भाषा) ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पी के नाइक कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भाजपा नेता नाइक के स्वास्थ्य को लेकर एम्स-भुवनेश्वर और कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों से चर्चा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, ” डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि नाइक कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। हालांकि, सूजन और फेफड़े में संक्रमण के कारण वह वेंटिलेंटर पर हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।”

डॉक्टरों ने पटनायक को सूचित किया कि वे नाइक के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

भाषा शफीक नीरज

नीरज