ब्रह्मपुर (ओडिशा), 11 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले में रुशिकुल्या नदी के मुहाने पर ओलिव रिडले समुद्री कछुओं के बच्चों का अंडों से बाहर आना शुरू हो गया है। हजारों की संख्या में बच्चे रेतीले गड्ढों से निकलकर समुद्र की ओर जाने लगे हैं। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) और खलीकोट वन क्षेत्र के प्रभारी दिब्या शंकर बेहरा ने कहा कि बड़े पैमाने पर अंडों से कछुओं के बच्चों के बाहर आने का काम समय पर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अगले चार से पांच दिन तक यह काम जारी रहने की संभावना है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम शिशु कछुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।’’
बेहरा ने कहा, ‘‘इस वर्ष दो चरणों में रिकॉर्ड संख्या में कछुओं ने अंडे दिए हैं इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि अंडों से रिकॉर्ड संख्या में बच्चे निकलेंगे।’’
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय स्वयंसेवियों ने शिकारियों से इन कछुओं की सुरक्षा के लिए वनकर्मियों की मदद की है।
भाषा प्रीति देवेंद्र
देवेंद्र