भुवनेश्वर, 15 जनवरी (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने अपने दो विधायकों को पार्टी-विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गयी।
केंद्रपाड़ा जिले की पटकुरा सीट से अरविंद मोहपात्रा और क्योंझर जिले के चंपुआ निर्वाचन क्षेत्र से सनातन महाकुड को निलंबित किया गया है।
पटनायक द्वारा हस्ताक्षरित आदेश के मुताबिक, “पार्टी-विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण उन्हें (दोनों विधायकों को) बीजू जनता दल से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।”
विपक्षी पार्टी ने निलंबन आदेश विधानसभा अध्यक्ष को भी भेज दिया है। एक सौ सैतालीस सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में बीजद के 50 विधायक हैं।
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश