ओडिशा की माओवादियों से निपटने के लिए सुरक्षाबलों के 11 नए शिविर स्थापित करने की योजना: डीजीपी

ओडिशा की माओवादियों से निपटने के लिए सुरक्षाबलों के 11 नए शिविर स्थापित करने की योजना: डीजीपी

  •  
  • Publish Date - December 20, 2023 / 10:22 PM IST,
    Updated On - December 20, 2023 / 10:22 PM IST

भुवनेश्वर, 20 दिसंबर (भाषा) ओडिशा पुलिस ने बुधवार को कहा कि वह माओवादियों से निपटने के लिए राज्य के दूरदराज के इलाकों में 11 नए सीआरपीएफ/बीएसएफ शिविर स्थापित करेगी।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुनील बंसल ने यहां वामपंथी उग्रवाद पर रणनीति सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद यह जानकारी दी।

बंसल ने कहा, ‘‘हमारी दूर-दराज के इलाकों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल/सीमा सुरक्षा बल के 11 नए ‘सीओबी’ (कंपनी ऑपरेशन बेस) स्थापित करने की योजना है, क्योंकि माओवादी अपना दबदबा दिखाने के लिए हिंसा फैला सकते हैं।’’

डीजीपी ने कहा कि बैठक में पुलिस आधुनिकीकरण, बुनियादी ढांचे, भवन, रसद और माओवादियों से निपटने से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि नए शिविरों की स्थापना से माओवादियों के खिलाफ लड़ाई और अधिक प्रभावी हो जाएगी।

बंसल ने कहा कि पुलिस का ध्यान प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के कंधमाल-कालाहांडी-बौध-नयागढ़ (केकेबीएन) और नयनपुरी संभागों की चुनौती से निपटने पर होगा।

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल