नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) सरकार ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि इस साल नवंबर तक 4,75,814 पेटेंट आवेदन प्रक्रिया के अलग-अलग चरणों में लंबित हैं।
वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकार द्वारा की गई कई पहल के कारण पिछले 5 साल में, सालाना दायर किए जाने वाले पेटेंट आवेदन की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है।
उन्होंने कहा कि जांच के लिए लंबित आवेदनों की संख्या 4,26,948 है, जबकि पुन: जांच और/या निपटान के लिए लंबित आवेदन 48,866 हैं।
मंत्री ने एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि भारत ने इस साल मई-अक्टूबर के दौरान पाकिस्तान को 1,037.78 करोड़ रुपये की वस्तुओं का निर्यात किया, जबकि 57 लाख रुपये के उत्पादों का आयात किया गया।
उत्तर में दिए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत से पाकिस्तान को निर्यात किये जाने वाले शीर्ष उत्पादों में दवा फॉर्मूलेशन, कुछ रासायनिक और पेट्रोलियम उत्पाद शामिल हैं।
भाषा वैभव सुभाष
सुभाष