बेलगावी (कर्नाटक), 16 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने मंगलवार को स्वीकार किया कि राज्य में कन्या भ्रूण हत्या अभी तक बंद नहीं हुई है और सरकार इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है।
मंत्री ने कन्या भ्रूण हत्या को ‘सामाजिक बुराई’ करार दिया और कहा कि सरकार सभी जिलों में अलग-अलग नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर रही है और भ्रूण हत्या को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार इस तरह की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए कानूनों को मजबूत करने पर विचार करेगी।
राव ने यह बात विधान परिषद में भाजपा एमएलसी सी टी रवि के एक प्रश्न के उत्तर में कही।
राव ने कहा, ‘‘ कन्या भ्रूण हत्याएं निश्चित रूप से बंद नहीं हुई हैं। यदि आप लैंगिक अनुपात देखें तो उसमें बहुत अंतर है। मैं स्वीकार करता हूं कि ऐसा हो रहा है।’’
मंत्री ने कहा कि राज्य के कुछ जिलों और कुछ अस्पतालों में खुफिया जानकारी के आधार पर यह पता चल रहा है कि बालक शिशुओं के जन्म की संख्या अधिक है।
रवि द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या कोई कड़ा कानून लाया जा रहा है, राव ने कहा कि सरकार इस पर नियंत्रण पाने के लिए कानून को मजबूत करने और उसे अधिक सख्त बनाने पर विचार करेगी।
भाषा शोभना नरेश
नरेश