भुवनेश्वर, दो जनवरी (भाषा) ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 40 करोड़ रुपये के निवेश धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा निवासी अमित मंडल के रूप में हुई है, जिसे 31 दिसंबर को उसके गृह जिले से गिरफ्तार किया गया था।
ईओडब्ल्यू के अधिकारी ने बताया कि मंडल को वहां की एक स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद शुक्रवार को ओडिशा लाया गया।
यह गिरफ्तारी खुर्दा जिले के सुशांत कुमार दास की शिकायत के आधार पर 29 दिसंबर को ईओडब्ल्यू पुलिस थाने में दर्ज एक मामले के संबंध में की गई है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मंडल और उसके साथियों ने उसे 3.5 से 7 प्रतिशत प्रति माह तक के उच्च मासिक लाभ का वादा करके शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए प्रेरित किया।
दास ने 2022-2024 के दौरान कथित तौर पर 8.5 लाख रुपये निवेश किए थे।
पुलिस के अनुसार, मंडल ने 2020 से 2024 के बीच ओडिशा से लगभग 500 और पश्चिम बंगाल से 100 जमाकर्ताओं को लुभाकर 120 करोड़ रुपये से अधिक की रकम एकत्र की, जिसमें से 40 करोड़ रुपये से अधिक की रकम अभी तक निवेशकों को वापस नहीं की गई है।
भाषा शफीक रंजन
रंजन