सिक्किम में सड़कों की खराब हालत को उजागर करने के लिए एसडीएफ ने ऑनलाइन अभियान शुरू किया

सिक्किम में सड़कों की खराब हालत को उजागर करने के लिए एसडीएफ ने ऑनलाइन अभियान शुरू किया

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 08:03 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 08:03 PM IST

गंगटोक, दो जनवरी (भाषा) सिक्किम में कथित तौर पर सड़कों की जर्जर स्थिति को उजागर करने के मकसद से विपक्षी ‘सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट’ (एसडीएफ) ने शुक्रवार को ऑनलाइन अभियान की शुरुआत की।

यह अभियान एक महीने तक जारी रहेगा।

पार्टी ने कहा कि ‘एसकेएम रोड रिपोर्ट’ नाम के इस अभियान के तहत सिक्किम भर की सड़कों की वास्तविक स्थिति को उजागर करने वाले वीडियो निर्वाचन क्षेत्रवार जारी किए जाएंगे।

एसडीएफ के उपाध्यक्ष सुमन चामलिंग ने कहा कि यह अभियान सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) सरकार के बिपासा (बिजली, पानी, सड़क) के वादे की पृष्ठभूमि में शुरू किया जा रहा है, जिसे सरकार के एजेंडे का एक मुख्य आधार बताया गया था।

हालांकि, उन्होंने आरोप लगाया कि एसकेएम सरकार के लगभग दो साल के कार्यकाल के बाद भी, राज्य भर की सड़कों की हालत इन दावों के बिल्कुल विपरीत है।

चामलिंग ने आरोप लगाया, ‘‘ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों के बीच तक, सड़कों की हालत जर्जर है, जिससे सार्वजनिक सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है और यात्रियों, छात्रों, रोगियों तथा व्यापारियों को रोजाना कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।’’

उन्होंने कहा कि ‘एसकेएम रोड रिपोर्ट’ के माध्यम से एसडीएफ का उद्देश्य जनता की वास्तविक समस्याओं एवं स्थिति को सार्वजनिक मंच पर रखकर वर्तमान सरकार की जवाबदेही तय करना है।

चामलिंग ने कहा कि जनवरी के पूरे महीने में पार्टी चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र से वीडियो साक्ष्य जारी करेगी, जिससे एसकेएम सरकार के वादों की असलियत सामने आएगी।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल