‘छात्रों को वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलेगी मुफ्त यात्रा’, रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान…

Students will get free travel in Vande Bharat Express प्रतिष्ठित भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन को कल से एक नया 'तेजस' रेक' मिलेगा।

  •  
  • Publish Date - August 14, 2023 / 07:42 AM IST,
    Updated On - August 14, 2023 / 07:42 AM IST

Students will get free travel in Vande Bharat Express: कटक। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के 50 छात्रों को एक प्रतियोगिता के माध्यम से चुना जाएगा और उन्हें वंदे भारत एक्सप्रेस पर मुफ्त यात्रा दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल का भूमि पूजन किया और छात्रों से बातचीत भी की।

Read more: CG Weather update: बारिश थमी तो गर्मी बढ़ी, प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा, उमस से परेशान हुए लोग 

50 छात्रों को कराई जाएगी यात्रा

वैष्णव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जब छात्रों ने वंदे भारत का वीडियो देखा, तो उनके मन में वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने की इच्छा हुई। एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और उनमें से चुने गए 50 छात्रों को यात्रा कराई जाएगी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरी से हावड़ा के बीच ओडिशा की पहली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य की भी सराहना की और कहा कि वह कल साइट स्टेशन का दौरा और निरीक्षण करेंगे।

राजधानी को मिलेगा एक नया ‘तेजस’

“यह गर्व की बात है कि प्रतिष्ठित भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन को कल से एक नया ‘तेजस’ रेक’ मिलेगा। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना पीएम मोदी का दृष्टिकोण है। भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य। मैं दौरा करूंगा और कल भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे,” उन्होंने कहा।

Read more: Sawan 6th somwar 2023: सावन का छठा सोमवार आज, मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़, लगे हर-हर महादेव के जयकारे 

Students will get free travel in Vande Bharat Express: इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इनमें खुर्दा रोड के 11 स्टेशन और ओडिशा के कुल 25 स्टेशन शामिल हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें