Odisha to Delhi Flight Fare

ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद हवाई कंपनियों की लूट, 5000 का टिकट बेच रहे 50000 में, सरकार ने चेताया

Edited By :   Modified Date:  June 6, 2023 / 07:45 AM IST, Published Date : June 6, 2023/7:33 am IST

बालासोर: उड़ीसा के भयानक ट्रेन हादसे ने सबका दिल दहला दिया। ओड़िसा के बालासोर में हुए इस दुखद ट्रेन हादसे में अब तक 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। इस हादसे के बाद अब एयर कंपनियों ने अवसर तलाश लिया है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट का किराया अचानक से बढ़ चुका है। (Odisha to Delhi Flight Fare) इस रूट पर फ्लाइट्स का किराया एक तरफ से 5 हजार से लेकर 8 हजार रुपये के बीच था लेकिन अब इस रूट पर फ्लाइट्स का किराया 50 हजार रुपये के पार चला गया है।

केंद्रीय जेल में कैदियों के बीच मारपीट, 5 घायल, 2 की हालत गंभीर 

रिसर्च में पाया गया की 5 जून 2023 का किराया जोकि दिल्ली से भुवनेश्वर की फ्लाइट का देखा तो वह किराया काफी बढ़ा हुआ था। बता दें की 5 जून 2023 के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट 13,163 रुपये की मिली, वहीं इसके बाद अचानक ही किराये में बढ़ोतरी भी देखने को मिली।

इस रूट पर सबसे ज्यादा महंगी फ्लाइट 63,589 रुपये की नजर आई। (Odisha to Delhi Flight Fare) नागरिक उड्डयन मंत्रालय के द्वारा एयरलाइंस कंपनियों को साफ़ शब्दों में कहा है कि अलग-अलग शहरों से भुवनेश्वर की ओर जाने वाली फ्लाइट्स के किरायों में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी ना की जाए इसीके साथ उन्होंने मंत्रालय से कहा की ऐसा करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है।

तेज रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर पलटने से 7 लोगों की मौत, 15 लोगों से ज्यादा घायल 

सरकार ने चेताया

एकाएक हुई इस बढ़ोत्तरी पर नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि किसी आपदा की स्थिति में एयरलाइंस को मानवीय स्थितियों को ध्यान में रखते हुए टिकटों के दाम पर कड़ी नजर रखनी होगी ताकि उस इलाके में टिकटों के दाम में अचानक बढ़ोतरी को नियंत्रित किया जा सके। ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे को देखते हुए सरकार ने एयरलाइंस को मृतकों के परिजनों को मुफ्त कार्गो सेवाएं देने की भी सलाह दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers