ओडिशा में शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

ओडिशा में शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 15, 2021 / 09:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

बरहामपुर (ओडिशा), 15 नवंबर (भाषा) शादी का झांसा देकर 21 वर्षीय युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार करने और जबरन उसका गर्भपात कराने के आरोप में एक युवक को गंजाम जिले से गिरफ्तार किया गया है।

अक्सा थाने के प्रभारी पी. के. साहू ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर 22 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

युवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 2019 से अभी तक विवाह का वादा करके युवक ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया।

महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने इस साल की शुरुआत में नदी किनारे झाड़ियों में भी उसके साथ बलात्कार किया।

शिकायत के अनुसार, महिला के गर्भवती होने पर आरोपी ने जबरन उसका गर्भपात कराया और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

साहू ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गई है।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश