‘टाइट जींस-टीशर्ट में ऑफिस आने को कहते हैं, सामने बिठाकर करते हैं अश्लील बातें’ महिला कर्मचारी ने सीएम नीतीश कुमार से की शिकायत
'टाइट जींस-टीशर्ट में ऑफिस आने को कहते हैं! Officer Forces me to wear tight jeans and t shirt Female Employee Complaint to CM
गया: Officer Forces me to wear tight jeans जिले के जिला पंचायज में में पदस्थ पंचायती राज पदाधिकारी पर एक महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला कर्मचारी ने अधिकारी की शिकायत करते हुए सीधे मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है। साथ ही इस शिकायत की प्रतिलिपि विभाग के अधिकारियों के साथ—साथ जिला कलेक्टर को भी भेजी है।
Officer Forces me to wear tight jeans महिला कर्मचारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि राजीव कुमार काम करने वाली लड़कियों को अपने चेंबर में बिठाए रखते हैं। अश्लील बातें करते हैं। बाथरूम तक नहीं जाने देते। जींस और टीशर्ट में ऑफिस आने को कहते हैं। चेंबर का शीशा काला कर रखा है। गलत तरीके से छूने की कोशिश करते है। साथ नहीं देने पर संविदा की नौकरी से हटाने की धमकी देते हैं।
Read More: अब घर बैठे मिलेंगी कई सेवाएं, CM भूपेश कल करेंगे ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ का शुभारंभ
गंभीरता को देखते हुए डीएम डॉ. त्यागराजन ने अधिकारियों की टीम गठित की है। जिन्हें मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है। डीएम ने निर्देश दिया है कि 48 घंटे में जांच कर रिपोर्ट दें। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस और श्रम अधीक्षक गया को जांच का जिम्मा दिया गया है। इस मसले में गया डीडीसी को जांच के पर्यवेक्षण को कहा गया है।
इस मसले पर कोई अधिकारी किसी प्रकार की जानकारी देने से बच रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि जिन नाम की महिला ने शिकायत की उस नाम से पंचायत राज कार्यालय में कोई महिला काम नहीं करती। कहा जा रहा है कि महिला ने दूसरे नाम से शिकायत की है। मामले की सच्चाई जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आएगी।
Read More: ED की इस चाइनीज कंपनी पर बड़ी कार्रवाई, 5 हजार 551 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
जिला पंचायत राज पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि यह आरोप पांच सौ फीसदी गलत और मनगढ़त है। मेरे कार्यालय में इस नाम की कोई महिला कार्यरत नहीं है। मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है। लेखापाल और कार्यालय सहायकों के बीच पेंमेंट का विवाद है। मैने लेखापाल का पक्ष लिया था। इस मामले की जांच करायी जा रही है। सच्चाई सामने आ जाएगी।
Read More; महेंद्र सिंह धोनी के पास फिर आई CSK की कप्तानी, रविंद्र जडेजा ने खुद सौंपी कप्तानी

Facebook



