तमिलनाडु में हाथी के हमले में वृद्धा की मौत, एक घायल

तमिलनाडु में हाथी के हमले में वृद्धा की मौत, एक घायल

  •  
  • Publish Date - November 22, 2020 / 10:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

कोयंबटूर, 22 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु में कोयंबटूर के बाहरी इलाके कुप्पोपलयम में रविवार को जंगली हाथी के हमले में 72 साल की एक महिला की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गयी।

पुलिस ने बताया कि पप्पाम्मल (72) और रानी (62) सुबह करीब सवा छह बजे शौच के लिए बाहर गयी थीं, उसी बीच झाड़ियों से एक हाथी निकला और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में पप्पाम्मल की मौत हो गयी जबकि रानी घायल हो गयी।

पुलिस के अनुसार घटनास्थल से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने जब दोनों महिलाओं को देखा तब उन्होंने वन अधिकारियों को इसकी सूचना दी। बाद में ग्रामीण पप्पाम्मल के शव को ले गये। ग्रामीणों ने हाथियों के उत्पात पर रोक लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग करते हुए धरना भी दिया।

पुलिस के मुताबिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद गांववाले शांत हुए।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश