Om Birla New Lok Sabha Speaker: ओम बिरला चुने गए दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर.. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहुंचाया आसंदी तक

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 11:20 AM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 11:23 AM IST

Om Birla New Lok Sabha Speaker

नई दिल्ली: ओम बिरला दूसरी बार फिर से लोकसभा स्पीकर चुने गए हैं। बिरला को ध्वनिमत से 18वीं लोकसभा का नया स्पीकर चुना गया। जिसके बाद पीएम मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी उन्हें आसन तक लेकर पहुंचे। ध्वनिमत पर विपक्ष ने डिविजन की मांग नहीं की।