प्रधानमंत्री फलस्तीन, लेबनान में ‘रक्तपात’ रोकने के लिए इजराइल पर दबाव डालें : उमर अब्दुल्ला

प्रधानमंत्री फलस्तीन, लेबनान में ‘रक्तपात’ रोकने के लिए इजराइल पर दबाव डालें : उमर अब्दुल्ला

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 07:20 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 07:20 PM IST

श्रीनगर, 29 सितंबर (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फलस्तीन एवं लेबनान में जारी ‘रक्तपात’ को रोकने के लिए इजराइल पर दबाव डालना चाहिए।

अब्दुल्ला ने बारामूला में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कल जो हुआ (हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला की हत्या), ऐसा लग रहा है कि क्षेत्र में युद्ध की आशंका है। भारत सरकार और प्रधानमंत्री के साथ-साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय नेताओं को इजराइल पर हत्याएं रोकने के लिए दबाव डालना चाहिए, ताकि क्षेत्र में शांति स्थापित हो सके ।’’

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती जैसे कुछ राजनीतिक नेताओं द्वारा नसरल्ला के मारे जाने के बाद अपने चुनाव अभियान को स्थगित करने के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि वह इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘(हालांकि), हमने फलस्तीनियों पर इजराइल के आक्रमण की निंदा की है, हमने मांग की है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इजराइल पर लोगों की हत्या रोकने के लिए दबाव डालना चाहिए, चाहे वह फलस्तीन में हो या लेबनान में।’’

जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति के बारे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘खराब’ होती स्थिति के लिये मौजूदा प्रशासन जिम्मेदार है ।

उन्होने कहा, ‘‘उग्रवाद जम्मू में एक बार फिर से अपना सिर उठा रहा है। आज, जम्मू के विभिन्न हिस्सों में हमलों की खबरें रोज आ रही हैं। उनकी (भाजपा) ओर से शिथिलता थी। उनके शासनकाल में स्थिति और बदतर हुयी है।’’

चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा द्वारा नेकां एवं कांग्रेस की आलोचना किए जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के पास जम्मू-कश्मीर के विकास के मामले में ‘‘दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है ।’’

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘चूंकि, उनके (भाजपा) पास अपनी सरकार के कार्यकाल में दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए वे नेकां-कांग्रेस को दोष देंगे।’’

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप