ओमीक्रोन ः डब्ल्यूएचओ ने बचाव के तरीकों को मजबूत करने का आह्वान किया

ओमीक्रोन ः डब्ल्यूएचओ ने बचाव के तरीकों को मजबूत करने का आह्वान किया

  •  
  • Publish Date - December 3, 2021 / 08:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) भारत में कोरोना वायरस के नए प्रकार ‘ओमीक्रोन’ के दो मामलों की पुष्टि होने के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के तरीकों को और मजबूत करना चाहिए ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।

डब्ल्यूएचओ की दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने एक बयान में कहा, “वायरस के किसी भी नए प्रकार का शीघ्र पता लगाने के लिए निगरानी को मजबूत करने, सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक स्तर पर उठाये गए कदमों को सुदृढ़ करने और टीकाकरण का दायरा बढ़ाने पर हमारा ध्यान केंद्रित होना चाहिए।”

ओमीक्रोन को वायरस का ‘चिंताजनक प्रकार’ घोषित किये जाने के एक सप्ताह के भीतर ही भारत में बृहस्पतिवार को संक्रमण के दो मामले सामने आए थे।

भाषा यश पवनेश

पवनेश