सुशांत मामले में एम्स की रिपोर्ट पर मुंबई पुलिस आयुक्त का बयान- हम अपने रुख पर अब भी कायम

सुशांत मामले में एम्स की रिपोर्ट पर मुंबई पुलिस आयुक्त का बयान- हम अपने रुख पर अब भी कायम

  •  
  • Publish Date - October 3, 2020 / 08:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

मुंबई। मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने एम्स की रिपोर्ट में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में हत्या की बात से इनकार किये जाने पर शनिवार को कहा कि मुंबई पुलिस अपनी जांच के नतीजों पर कायम है।

पढ़ें- UPSC की प्रारंभिक परीक्षा आज, छत्तीसगढ़ से 13,868 छात्र होंगे शामिल.. ऐसी रहेगी व्यवस्था

सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि कुछ लोगों ने अपने ”निजी स्वार्थों” के चलते जांच के बारे में बिना कुछ जाने -समझे मुंबई पुलिस को निशाना बनाया।

पढ़ें- हाथरस मामले में योगी सरकार ने दिया CBI जांच का आदेश…

गौरतलब है कि एम्स के मेडिकल बोर्ड ने शनिवार को कहा कि राजपूत की मौत आत्महत्या से हुई और यह हत्या का मामला नहीं है।

पढ़ें- ‘डोनाल्ड ट्रंप के लिए अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण,…

इस खबर पर सिंह ने कहा कि शहर पुलिस की जांच पेशेवर थी और पोस्टमॉर्टम करने वाले शहर के कूपर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी अपना काम बखूबी किया। पुलिस आयुक्त ने कहा, ”हम सभी एम्स के इन निष्कर्षों से सहमत हैं।”