गुजरात दौरे के दूसरे दिन जयशंकर ने नए जिमनास्टिक हॉल और स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया |

गुजरात दौरे के दूसरे दिन जयशंकर ने नए जिमनास्टिक हॉल और स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया

गुजरात दौरे के दूसरे दिन जयशंकर ने नए जिमनास्टिक हॉल और स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 02:57 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 2:57 pm IST

(फोटो के साथ)

राजपीपला (गुजरात), 15 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री और गुजरात से राज्यसभा सदस्य एस. जयशंकर ने मंगलवार को नर्मदा जिले में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास (एमपीएलएडी) निधि से निर्मित नए आधुनिक जिमनास्टिक हॉल, स्मार्ट क्लासरूम और आंगनवाड़ी का उद्घाटन किया।

गुजरात दौरे के दूसरे दिन उन्होंने आदिवासी बहुल जिले के राजपीपला कस्बे में एक डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का भी दौरा किया।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद ने ‘‘जमीनी स्तर पर सुचारू और कुशल पासपोर्ट सेवाएं’’ प्रदान करने में केंद्र के प्रयास की सराहना की।

केंद्रीय मंत्री ने जिले में उनके द्वारा गोद लिए गए गांवों में से एक लाचरस का दौरा किया और एक स्मार्ट आंगनवाड़ी (बाल देखभाल केंद्र) एवं एक डिजिटल कक्षा का उद्घाटन किया।

उन्होंने केंद्र का उद्घाटन करने के बाद मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘मोबाइल फोन के युग में स्मार्ट कक्षाएं छात्रों के लिए स्कूल को दिलचस्प बनाती हैं।’’

जयशंकर ने कहा कि राजपीपला में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र ने स्थानीय निवासियों के लिए सुविधाओं में वृद्धि की है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं छह साल पहले मंत्री बना और पहली बार नर्मदा जिले का दौरा किया, तो लोगों ने पासपोर्ट केंद्र की मांग की थी। मैं लंबे समय बाद यहां आया हूं और यह (पासपोर्ट सेवा केंद्र) एक दिन में 30-40 आवेदनों के साथ ठीक से काम कर रहा है। पासपोर्ट के लिए सुविधाएं बढ़ गई हैं और लोगों को लगता है कि मैंने विदेश मंत्री के तौर पर उनके लिए कुछ अच्छा किया है।’’

राजनयिक से नेता बने जयशंकर ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजपीपला में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का दौरा किया। जमीनी स्तर पर सुचारू और कुशल पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करने के उनके प्रयासों की सराहना करता हूं।’’

जयशंकर ने कहा कि वह राजपीपला में छोटूभाई पुरानी स्पोर्ट्स कैंपस में बच्चों के जिमनास्टिक सीखने के लिए एक बड़े हॉल और विशेष उपकरणों एवं समुचित मैदान के साथ जिमनास्टिक सुविधा को देखकर प्रभावित हुए।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया कि नए उपकरणों से बच्चे रोमांचित हैं। मुझे विश्वास है कि कुछ बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे। बच्चों की योग्यता की पहचान करना और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अवसर और प्रशिक्षण प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है।’’

जयशंकर ने सोमवार को गुजरात की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। इस दौरान उन्होंने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीएलएडीएस) के तहत नर्मदा जिले में उनके द्वारा गोद लिए गए विभिन्न गांवों का दौरा किया।

भाषा सुरभि अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)