ओणम उपहारः केरल सरकार सामाजिक सुरक्षा और कल्याण निधि पेंशन की दो किस्त वितरित करेगी

ओणम उपहारः केरल सरकार सामाजिक सुरक्षा और कल्याण निधि पेंशन की दो किस्त वितरित करेगी

ओणम उपहारः केरल सरकार सामाजिक सुरक्षा और कल्याण निधि पेंशन की दो किस्त वितरित करेगी
Modified Date: August 22, 2025 / 04:35 pm IST
Published Date: August 22, 2025 4:35 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 22 अगस्त (भाषा) केरल सरकार सामाजिक सुरक्षा और कल्याण निधि पेंशन के लाभार्थियों को ‘ओणम के उपहार’ के रूप में अगस्त में इसकी दो किस्त वितरित करेगी। राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बालगोपाल ने एक बयान में बताया कि इस उद्देश्य के लिए 1,679 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और लगभग 62 लाख लाभार्थियों को बकाया पेंशन की एक किस्त सहित 3,200-3,200 रुपये मिलेंगे।

बयान के मुताबिक, पेंशन वितरण 23 अगस्त से शुरू होगा और 26.62 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 3,200 रुपये जमा किए जाएंगे। इसमें कहा गया है कि अन्य लाभार्थियों के मामले में सहकारी बैंकों के माध्यम से उनके घरों तक पेंशन पहुंचाई जाएगी।

 ⁠

बयान के अनुसार, राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत केंद्र सरकार 8.46 लाख लाभार्थियों को केंद्रीय अंश का भुगतान करेगी।

इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार ने भी 48.42 करोड़ रुपये अग्रिम रूप से स्वीकृत कर दिए हैं, जो केंद्र सरकार की सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में जमा कर दिए जाएंगे।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में