प्रेमी को लेकर सहेलियों में झगड़ा, एक ने की आत्महत्या

प्रेमी को लेकर सहेलियों में झगड़ा, एक ने की आत्महत्या

प्रेमी को लेकर सहेलियों में झगड़ा, एक ने की आत्महत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: June 10, 2021 8:30 am IST

नोएडा, 10 जून (भाषा) थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर निवासी 18 वर्षीय एक युवती ने प्रेम प्रसंग में सहेली से झगड़ा होने के बाद बुधवार रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार युवती तथा उसकी सहेली एक ही युवक से प्रेम करते थे। इस बात को लेकर दोनो सहेलियो के बीच में बीती रात को झगड़ा हो गया जिसके बाद युवती ने आत्महत्या कर ली।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतका कोमल और उसकी सहेली एक ही युवक से प्रेम करते थे। इस बात को लेकर दोनों सहेलियों के बीच बीती रात को फोन पर नोकझोंक हुई। इसके बाद कोमल ने आत्महत्या कर ली।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही हैं। अगर मृतका के परिजन इस मामले मे किसी खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी।

भाषा सं नेहा

नेहा


लेखक के बारे में