उज्ज्वला योजना में एक करोड़ और लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा : वित्त मंत्री

उज्ज्वला योजना में एक करोड़ और लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा : वित्त मंत्री

  •  
  • Publish Date - February 1, 2021 / 07:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) सरकार ने सोमवार को कहा कि मुफ्त रसोई गैस एलपीजी योजना (उज्ज्वला) का विस्तार किया जाएगा तथा एक करोड़ और लाभार्थियों को इसके दायरे में लाया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

वित्त मंत्री ने 2021-22 के लिए आम बजट पेश करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान ईंधन की अबाधित आपूर्ति जारी रखी गयी।

उन्होंने कहा कि घरों में पाइप के जरिए गैस पहुंचाने और वाहनों को सीएनजी मुहैया कराने के सिटी गैस वितरण नेटवर्क का विस्तार कर 100 और जिलों को इसके दायरे में लाया जाएगा।

उन्होंने गैस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सामान्य वहन क्षमता के नियमन की खातिर परिवहन प्रणाली आपरेटर (टीएसओ) की भी घोषणा की।

भाषा अविनाश माधव

माधव

ताजा खबर