पुडुचेरी में एक दिवसीय पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत

पुडुचेरी में एक दिवसीय पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत

  •  
  • Publish Date - January 31, 2021 / 09:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

पुडुचेरी, 31 जनवरी (भाषा) पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने रविवार को यहां बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर एक दिवसीय पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की ।

कार्यक्रम का उद्देश्य पूरे केन्द्र शासित प्रदेश में 88 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम के लिये लगभग 2,000 स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है।

इसमें कहा गया कि सामुदायिक भवनों, आंगनवाड़ियों और मंदिरों के परिसरों में विशेष शिविर लगाए गए हैं। स्थानीय बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन और सीमा बिंदुओं पर मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं। बच्चों को पोलियो दवा की खुराक पिलाने के लिये लगभग 453 बूथ लगाए गए हैं।

भाषा

जोहेब वैभव

वैभव