केरल के पलक्कड़ में कार में आग लगने से एक व्यक्ति की झुलसकर मौत

केरल के पलक्कड़ में कार में आग लगने से एक व्यक्ति की झुलसकर मौत

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 08:43 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 08:43 PM IST

पलक्कड़, 18 दिसंबर (भाषा) केरल के पलक्कड़ में खड़ी एक कार में आग लगने से बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, अरिमानी एस्टेट के पास धोनी-मुंदूर मार्ग पर शाम लगभग चार बजे स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक कार को आग की लपटों से घिरा देखा।

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने वाहन की चालक सीट पर एक व्यक्ति को बैठा देखा और भीषण आग को बुझाने के प्रयास विफल रहे।

पुलिस ने बताया कि अग्निशमन और बचाव सेवा के कर्मी बाद में मौके पर पहुंचे, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया।

पुलिस ने बताया कि वाहन के पंजीकरण नंबर के आधार पर की गई प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कार मुंदूर के निकट वेलिक्कड़ के एक व्यक्ति की थी।

पुलिस के अनुसार, वाहन मालिक से तुरंत संपर्क नहीं हो सका लेकिन उनके रिश्तेदारों से पुलिस संपर्क में है।

भाषा यासिर देवेंद्र

देवेंद्र