इंटरनेट पर बच्चों की अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, पत्नी के सााि रैकेट चलाने का आरोप

इंटरनेट पर बच्चों की अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, पत्नी के सााि रैकेट चलाने का आरोप

  •  
  • Publish Date - December 22, 2020 / 03:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली: सीबीआई ने श्रीनगर के 35 वर्षीय एक निवासी को गिरफ्तार किया है, जो कथित रूप से इंटरनेट पर बाल यौन शोषण से संबंधित सामग्री अपलोड करता था और इस कृत्य में अमेरिका में रह रही उसकी पत्नी उसकी सहायक थी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी अमेरिकी बच्चों को निशाना बनाता था।

Read More: टीम इंडिया के युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने धनाश्री के साथ लिए सात फेरे, बंधे शादी के पवित्र बंधन में

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी ने अपने बयान में आरोपी का नाम नहीं बताया था। अधिकारियों के अनुसार उसकी पहचान नियाज़ अहमद मीर के रूप में की गयी है। आरोपी को मंगलवार को श्रीनगर में एक अदालत के समक्ष पेश किया गया।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 13 कोरोना मरीजों की मौत, 1380 नए संक्रमितों की पुष्टि

आरोप है कि वह अपनी पत्नी के साथ यह रैकेट चला रहा था। उसकी पत्नी तमारा स्टेनली (34) संभवत: अमेरिकी नागरिक है। वह वाशिंगटन प्रांत में रहती है। उसे इसी साल 25 जून को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि पत्नी ने आरोपी के कहने पर अमेरिका में नाबालिग बच्चों का शोषण किया और उनके वीडियो इलेक्ट्रॉनिक रूप से भेजे।

Read More: ‘विशेष अभियान पदक’ से सम्मानित होंगे ये 39 पुलिस अधिकारी, केंद्रीय गृह मंत्री ने की अनुशंसा

सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने कहा कि यह आरोप है कि आरोपी ने वित्तीय लाभ के लिए उन वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड किया। वह अमेरिका में कई नाबालिगों के साथ सीधे संपर्क में भी था।

Read More: शिवसेना का प्रधान कार्यालय ‘राजनीतिक भूकंप’ का केंद्र बनेगा- संजय राउत