कार ने मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार एक की मौत, दूसरा घायल

कार ने मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार एक की मौत, दूसरा घायल

  •  
  • Publish Date - November 1, 2022 / 09:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

जींद (हरियाणा), एक नवंबर (भाषा) हरियाणा के जींद में तलोडा गांव के निकट एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया।

सदर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिफेंस कालोनी के मनीराम ने पुलिस से शिकायत की कि उनका बेटा नवदीप (25) पिल्लूखेडा के निजी स्कूल में गया था,जहां वह नवदीप खेल नर्सरी में खो खो की ट्रेनिंग देता था। शिकायतकर्ता के अनुसार नवदीप अपने साथी भूपेंद्र नगर के जयबीर के साथ मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहा था तो तलोडा गांव के निकट तेजरफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

मनीराम के मुताबिक घटना को अंजाम देकर चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया । उसके अनुसार एवं राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान नवदीप की मौत हो गई।

सदर थाना पुलिस ने मनीराम की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार