पंजाब में सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल
पंजाब में सड़क हादसे में एक की मौत, तीन घायल
फगवाड़ा, 24 नवंबर (भाषा) फगवाड़ा और जालंधर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर दो कारों की टक्कर के बाद उनमें आग लग गई और इस दौरान कई गाड़ियों के आपस में टकराने से एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ता था और केरल का रहने वाला था। रविवार रात को हुई इस दुर्घटना में उसकी बाइक एक गाड़ी से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बाइक पर पीछे बैठा एक छात्र भी घायल हो गया जिसे कार सवार दो लोगों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ के अधिकारी बलजीत राम ने जानकारी देते हुए बताया कि राजमार्ग पर एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई, जिससे यातायात धीमा हो गया।
उन्होंने बताया कि लगभग उसी समय, दो और कारें आपस में टकरा गईं और उनमें आग लग गई, जबकि पास से गुजर रही एक मोटरसाइकिल एक गाड़ी से टकराकर पलट गई।
भाषा वैभव नरेश
नरेश

Facebook



