कर्नाटक: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

कर्नाटक: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 11:04 AM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 11:04 AM IST

मंगलुरु, 23 जुलाई (भाषा) दक्षिण कन्नड़ जिले के विट्टल इलाके में एक छोटे ट्रक और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को मंगलुरु से लगभग तीस किलोमीटर दूर विट्टल क्षेत्र में गांव वीरकंबा के पास उस समय हुई जब कल्लाडका से विट्टल की ओर जा रही कार को विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी।

उसने बताया कि इस हादसे में अश्वथडी निवासी कार चालक अनीश अनंतडी (34) और उनकी बहन व एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, हालांकि गंभीर रूप से घायल अनीश ने मंगलुरु के फादर मुलर अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि विट्टल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

भाषा, इन्दु शोभना खारी

खारी