राजस्थान के बूंदी जिले में झोपड़ी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

राजस्थान के बूंदी जिले में झोपड़ी में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - March 4, 2021 / 12:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

कोटा, चार मार्च (भाषा) राजस्थान के बूंदी जिले में एक झोपड़ी में आग लगने से उसमें सो रहे एक व्यक्ति की जल कर मौत हो गई।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि करवर गांव निवासी रतनलाल धाकड़ की बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमयानी रात में मौत हो गई और शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।

करवर पुलिस थाने के अधिकारी मुकेश यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी और गांववासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

भाषा शोभना उमा

उमा