देहरादून, 17 जून (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में डोडीताल ट्रैक पर गए एक ट्रैकर की मृत्यु हो गयी जबकि उसके एक अन्य साथी को सकुशल नीचे ले आया गया ।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के अधिकारियों ने यहां बताया कि सूचना मिलने के बाद उनका एक दल अगोड़ा क्षेत्र में डोडीताल ट्रैक पर पहुंचा ।
उन्होंने बताया कि दो ट्रैकरों में से एक के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाया गया और जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया ।
मृतक की पहचान उत्तरकाशी में तैनात लोक निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर वीरेंद्र चौहान के रूप में हुई है । चौहान की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई ।
अधिकारियों ने बताया कि दूसरे ट्रैकर को दल सकुशल नीचे ले आया । उसकी पहचान उत्तरकाशी के मातली के रहने वाले कांति नौटियाल के रूप में हुई है ।
भाषा दीप्ति मनीषा
मनीषा